संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत में नहीं इस खास जगह पर शादी करेंगे रणबीर-आलिया, वायरल वेडिंग कार्ड के बाद रिपोर्ट में खुलासा

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इन दोनों की शगुन सेरेमनी का कार्ड सामने आया था। वायरल कार्ड में दावा किया गया था कि दोनों का शगुन अगले साल की शुरुआत में होगा। हालांकि इस मामले पर आलिया की मां का बयान आया था। वहीं अब आलिया और रणबीर की शादी से संबंधित नई जानकारी सामने आई है। दावा किया जा रहा है रणबीर और आलिया अगले महीने यानी कि नवंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।                    यह दावा आइडीवा वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह दोनों इस साल नवंबर में शादी कर रहे हैं। शादी फ्रांस में होगी। शादी के लिए केटरर बुक कर लिया गया है। यहां तक कि रणबीर फैशन डिजाइनर सब्यसाची से कपड़ों को लेकर मीटिंग भी कर रहे हैं।               इस रिपोर्ट की मानें तो रणबीर और आलिया बाकी सितारों की तरह भारत में शादी नहीं करेंगे। इन दोनों ने शादी के फ्रांस को चुना है और गुपचुप तैयारियां चल रही हैं। हालांकि अब यह रिपोर्ट कितनी सही साबित होती है यह तो वक्त ही ...

करिश्मा कपूर की भी हमशक्ल मिल गई

        सोशल मीडिया और टिक-टॉक पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के हमशक्ल के वायरल होने का दौर जारी है । अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और मधुबाला के बाद करिश्मा कपूर की भी हमशक्ल मिल गई है। करिश्मा की इस हमशक्ल के टिक-टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ।         कई वीडियो में इस टिक-टॉक यूजर ने फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' की करिश्मा कपूर जैसी एक्टिंग करने की कोशिश की । इस टिक टॉक यूजर ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बेबो जेठवा लिखा है । करिश्मा की इस हमशक्ल के वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है । 

करिश्मा कपूर की भी हमशक्ल नाम बेबो जेठवा

चित्र
                                                                                                    सोशल मीडिया और टिक-टॉक पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के हमशक्ल के वायरल होने का दौर जारी है । अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और मधुबाला के बाद करिश्मा कपूर की भी हमशक्ल मिल गई है। करिश्मा की इस हमशक्ल के टिक-टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । करिश्मा की इस हमशक्ल ने उनकी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की याद दिला दी । इस फिल्म के दौरान करिश्मा काफी छोटी थीं । समय के साथ उनके चेहरे में बदलाव होता रहा । इस वीडियो में ये हमशक्ल करिश्मा की तरह भोली नजर आ रही हैं ।  कई वीडियो में इस टिक-टॉक यूजर ने फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' की करिश्मा कपूर जैसी एक्टिंग करने की कोशिश की । इस टिक टॉक यूजर ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बेबो जेठव...

क्या सच में अमिताभ बच्चन के कारण खत्म हो गया था कादर खान का करियर?

 बात करीब कुछ साल पहले की है, कादर खान अपने कुछ पुराने पत्रकार मित्रों के साथ बैठे गपशप कर रहे थे और जिक्र निकल आया अमिताभ बच्चन का। पहले तो कादर खान देर तक इस मसले पर कुछ नहीं बोले। बोले क्या दरअसल वह अमिताभ बच्चन का नाम सुनकर बिल्कुल शांत हो गए थे। फिर, उन्होंने जो कुछ कहा उसे सुनकर हर कोई अवाक रह गया था। कादर खान के शब्द थे, ‘अगर मैं अमित को सर जी कहकर बुलाना शुरू कर देता तो मेरा करियर यूं एकाएक खत्म न हो जाता।’ कादर खान ने फिर पूरा वाकया भी सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे दक्षिण भारत के एक प्रोड्यूसर ने एक बार उनसे मिलकर इस बारे में बात की थी। एक फिल्म में उन्हें बतौर संवाद लेखक लेने के बात चल रही थी और उस निर्माता ने कादर खान से कहा कि आप ‘सर जी’ से मिल लो। इस पर कादर खान ने सवाल किया, कौन सर जी?  निर्माता ने कहा कि आप ‘सर जी’ को नहीं जानते। अरे, अमिताभ बच्चन। कादर खान ने छूटते ही पूछा कि ये सर जी कब से हो गया। तब तक फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने अमिताभ बच्चन को ‘सर जी’ कहकर बुलाना शुरू कर दिया था। कादर खान ने साफ कहा कि मैं अमिताभ ...

शम्मी कपूर ने चुपके से रचाया था गीता बाली संग ब्याह

गोल्डन कपल कहलाए जाने वाले गीता बाली और शम्मी कपूर की लव स्टोरी सबसे अलग मानी जाती है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 1955 में रानीखेत में 'रंगीन रातें' फिल्म की शूटिंग चल रही थी और इसी के साथ दोनों के बीच प्यार की हवा चली। उसी दौरान शम्मी कपूर ने गीता को प्रोपोज किया और गीता उन्हें मना करती रहीं पर आवेग में एक फैसला लिया गया और दोनों वहां से तुरंत मुंबई आ गए और अगस्त 1955 में दोनों ने शादी कर ली।  कहा जाता है गीता बाली ने शम्मी कपूर से लव मैरिज की थी। क्योंकि शम्मी कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर और गीता बाली के परिजन इस शादी के खिलाफ थे। इस वजह से दोनों ने चुपचाप मंदिर में फेरे ले लिए थे।  शम्मी ने लिपस्टिक से गीता की मांग भरी थी। शम्मी और गीता के दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हुए। शादी को अभी 10 साल ही हुए थे कि गीता को चेचक की बीमारी हो गई। और साल 1965 में गीता बाली का निधन हो गया।

फ्रीडा पिंटो आज 35वांजन्मदिन

भारत ही नहीं विदेशों में भी मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाने वाली फ्रीडा पिंटो आज 35वां जन्मदिन मना रही हैं। फ्रीडा ने बहुत कम वक्त में मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम हासिल किया है। उनकी पहली फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' थी। जिसने 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे। फ्रीडा पिंटो शुरुआत में एक्टर नहीं बनना चाहती थीं, फ्रीडा ने उनकी मां के कहने पर मॉडलिंग शुरू की थी।