भारत में नहीं इस खास जगह पर शादी करेंगे रणबीर-आलिया, वायरल वेडिंग कार्ड के बाद रिपोर्ट में खुलासा

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इन दोनों की शगुन सेरेमनी का कार्ड सामने आया था। वायरल कार्ड में दावा किया गया था कि दोनों का शगुन अगले साल की शुरुआत में होगा। हालांकि इस मामले पर आलिया की मां का बयान आया था। वहीं अब आलिया और रणबीर की शादी से संबंधित नई जानकारी सामने आई है। दावा किया जा रहा है रणबीर और आलिया अगले महीने यानी कि नवंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।                   यह दावा आइडीवा वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह दोनों इस साल नवंबर में शादी कर रहे हैं। शादी फ्रांस में होगी। शादी के लिए केटरर बुक कर लिया गया है। यहां तक कि रणबीर फैशन डिजाइनर सब्यसाची से कपड़ों को लेकर मीटिंग भी कर रहे हैं।              इस रिपोर्ट की मानें तो रणबीर और आलिया बाकी सितारों की तरह भारत में शादी नहीं करेंगे। इन दोनों ने शादी के फ्रांस को चुना है और गुपचुप तैयारियां चल रही हैं। हालांकि अब यह रिपोर्ट कितनी सही साबित होती है यह तो वक्त ही बताएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले भी शगुन का एक कार्ड वायरल हुआ था जिसे शादी का वेडिंग कार्ड बताया गया था। 

टिप्पणियाँ