bollywood movies update


bollywood-bollywood movie-bollywood-bollywood actors-bollywood movies 2019-bollywood artists-bollywood news-bollywood actresses-bollywood movies 2018





रिलीज से ठीक पहले विवादों में पड़ी दीपिका पादुकोण की 'छपाक', फिल्म पर कहानी चोरी का आरोप-
https://bollywoodkojaano.blogspot.com/bollywood movies update


दीपिका पादुकोण इन दिनों निर्देशक मेघना गुलजार के साथ फिल्म 'छपाक' की प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। हालांकि रिलीज से ठीक पहले यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर रही है।  दीपिका की इस फिल्म पर कहानी की चोरी का आरोप लगा है। दरअसल राकेश भारती नामक एक लेखक ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। राकेश का आरोप है कि यह फिल्म उनकी लिखी हुई कहानी से प्रेरित है इस वजह से उन्हें बतौर लेखक श्रेय दिया जाना चाहिए। 
राकेश की याचिका के अनुसार, 'साल 2015 में उन्होंने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में इसका रजिस्ट्रेशन कराया था। शुरुआती दौर में उन्होंने 

फिल्म का नाम 'ब्लैक डे' सोचा था। पिछले चार सालों से वह इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई कलाकारों और फॉक्स स्टार स्टूडियो को भी

फिल्म की कहानी सुनाई। भारती के मुताबिक कुछ कारणों से उनके इस प्रोजेक्ट में लगातार देरी हो रही है। 

भारती के वकील अशोक सरोगी के अनुसार,  'राकेश को जब पता चला कि मेघना गुलजार और फॉक्स स्टार स्टूडियोज उनके आइडिया पर ही फिल्म बना रहे हैं तो

उन्होंने इसकी शिकायत निर्माताओं से की। हालांकि कोई भी जवाब ना मिलता देख उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। भारती ने मांग रखी है कि उन्हें 

फिल्म में लेखक के तौर पर श्रेय देने के साथ ही एक विशेषज्ञ की नियुक्ति भी की जाए जो फिल्म की कहानी और उनकी स्क्रिप्ट में समानता की जांच करे।' सामने

आई जानकारी के अनुसार कोर्ट इस मामले में 27 दिसंबर को सुनवाई करेगी। 



bollywood-bollywood movie-bollywood-bollywood actors-bollywood movies 2019-

bollywood artists-bollywood news-bollywood actresses-bollywood movies 2018



टिप्पणियाँ