मर्दानी 2' का ट्रेलर और 'गुड न्यूज' के पोस्टर्स रिलीज,

मर्द पुलिसवाले आपने पर्दे पर बहुत देखे हैं, अब देखिए मर्दानी। मुंबई में क्राइम ब्रांच की सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय। रानी मुखर्जी लंबे समय बाद आई हैं और फिल्म सीधे तौर पर उन्हें की बाजार में फिर स्थापित करने के लिए बनाई गई है। ऐसे में आप रानी के फैन हैं तो ‘मर्दानी’ जरूर देखें।
फिल्म में बच्चों, खास तौर पर लड़कियों की तस्करी के मामले को केंद्र में रखा गया है। फिल्म ‘हार्ट हिटिंग’ है। लेकिन सच्चाई के नजदीक दिखने की कोशिश में इसका ज्यादा जोर ‘च’ अक्षर वाले शब्द को बार-बार दोहराने और रानी को ऐक्शन हीरोइन के रूप में स्थापित करने का है।

यही कारण है कि पहली बार चोपड़ा कैंप सेंसर बोर्ड से यू या फिर यू/ए प्रमाण पत्र हासिल नहीं कर सका। यह एडल्ट फिल्म है और 18 वर्ष से कम आयु वालों के लिए कतई नहीं है। अगर आप परिवार के साथ फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं तो इरादा बदल दें।

टिप्पणियाँ