bollywood-latest update
बॉलीवुड की खबरें और गॉसिप
बॉलीवुड में जूही चावला को एक ऐसी एक्ट्रेस के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने दिलकश अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। साल 1984 में जूही चावला 'मिस इंडिया' चुनी गई थीं। इसके बाग इन्हें 'मिस यूनीवर्स' में हिस्सा लेने का मौका मिला। इसमें उन्हें 'बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम्स' अवॉर्ड से निवाजा गया। इस बीच उन्हें कई विज्ञापन और फिल्मों में मॉडलिंग करने का मौका मिला।
इसी के चलते आज जूही चावला ने सोशल मीडिया पर अपने सिने करियर को याद करते हुए एक फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन, काजोल और आमिर खान के साथ जूही की फिल्म ‘इश्क’ है।इस फिल्म में आमिर खान के साथ जूही ने एक अहम किरदार निभाया था। आज इस फिल्म को 22 साल पूरे हो चुके हैं और जूही ने इसी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। वे फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखती हैं कि याद आ रहे हैं वे दिन, जो कई रूप के आधार पर ट्रेवल करता है। फिल्म ‘इश्क’ को 22 साल पूरे हो चुके हैं और आज इस फिल्म के गाने, फोटोग्राफ और इससे जुड़ी कई चीजें याद आ रही हैं।
जूही के सिने करियर में उनकी जोड़ी आमिर खान के साथ काफी पसंद की जाती थी। जूही ने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है। इनमें 'शहीद उधम सिंह', 'देश हो या परदेस' और 'वारिस साह' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी दमदार अभिनय का जौहर दिखाया। जूही चावला ने अपने सिने करियर में लगभग 90 फिल्मों में अभिनय किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें