जब इस हीरो के साथ वक्त गुजारने के लिए रेखा ने निर्देशक के सामने रखी थी ऐसी शर्त!
बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभाने के लिए मशहूर रंजीत का आज जन्मदिन हैं। वैसे तो रंजीत की जिंदगी से कई दिलचस्प किस्से हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उनकी फिल्म को रेखा ने छोड़ दिया था। रेखा, अमिताभ बच्चन के साथ वक्त गुजारने के लिए उनकी फिल्म का शेड्यूल तक बदलवाने के लिए भिड़ गईं और जब बात नहीं बनी तो फिल्म ही छोड़ दी थी।
ये बात है 90 के दशक की। रंजीत उन दिनों एक फिल्म बना रहे थे 'कारनामा'। इस फिल्म के लिए रंजीत ने रेखा और धर्मेंद्र की जोड़ी को साइन किया था। उन दिनों रेखा और अमिताभ का अफेयर चर्चा में था। फिल्म का शेड्यूल रंजीत ने शाम का रखा था, लेकिन इससे रेखा परेशान थीं।
पहले तो उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब रहा नहीं गया तो उन्होंने एक दिन रंजीत से कहा, 'क्या तुम फिल्म के शेड्यूल को मॉर्निंग शिफ्ट में कर सकते हो ? मैं शाम का वक्त अमिताभ के साथ बिताना चाहती हूं।' चूंकि रेखा फिल्म की लीड हीरोइन थीं इसलिए रंजीत को रेखा की इस रिक्वेस्ट के सामने झुकना पड़ा। इसका जिक्र रंजीत ने सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में भी किया था।
उन्होंने कहा था, 'रेखा ने मुझसे रिक्वेस्ट की थी कि क्या मैं फिल्म का शेड्यूल मॉर्निंग शिफ्ट में रख सकता हूं क्योंकि वो शाम अमिताभ के साथ गुजारना चाहतीं थीं। चूंकि रेखा फिल्म की लीड हीरोइन थीं इसलिए रंजीत को रेखा की इस रिक्वेस्ट के सामने झुकना पड़ा। इसका जिक्र रंजीत ने सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में भी किया था।रंजीत अपनी इस फिल्म को लेकर काफी परेशान थे। उनकी ऐसी हालत देख धर्मेंद्र ने रंजीत को सलाह दी कि वो रेखा की जगह फिल्म में अनीता राज को साइन कर लें, लेकिन रंजीत ने फिर ये फिल्म विनोद खन्ना और फराह नाज को लेकर बनाई। फिल्म में बड़ी कास्ट थी, बावजूद इसके फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। रंजीत के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की वजह से रेखा ने उनकी ये फिल्म छोड़ी थी।
ये बात है 90 के दशक की। रंजीत उन दिनों एक फिल्म बना रहे थे 'कारनामा'। इस फिल्म के लिए रंजीत ने रेखा और धर्मेंद्र की जोड़ी को साइन किया था। उन दिनों रेखा और अमिताभ का अफेयर चर्चा में था। फिल्म का शेड्यूल रंजीत ने शाम का रखा था, लेकिन इससे रेखा परेशान थीं।
पहले तो उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब रहा नहीं गया तो उन्होंने एक दिन रंजीत से कहा, 'क्या तुम फिल्म के शेड्यूल को मॉर्निंग शिफ्ट में कर सकते हो ? मैं शाम का वक्त अमिताभ के साथ बिताना चाहती हूं।' चूंकि रेखा फिल्म की लीड हीरोइन थीं इसलिए रंजीत को रेखा की इस रिक्वेस्ट के सामने झुकना पड़ा। इसका जिक्र रंजीत ने सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में भी किया था।
उन्होंने कहा था, 'रेखा ने मुझसे रिक्वेस्ट की थी कि क्या मैं फिल्म का शेड्यूल मॉर्निंग शिफ्ट में रख सकता हूं क्योंकि वो शाम अमिताभ के साथ गुजारना चाहतीं थीं। चूंकि रेखा फिल्म की लीड हीरोइन थीं इसलिए रंजीत को रेखा की इस रिक्वेस्ट के सामने झुकना पड़ा। इसका जिक्र रंजीत ने सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में भी किया था।रंजीत अपनी इस फिल्म को लेकर काफी परेशान थे। उनकी ऐसी हालत देख धर्मेंद्र ने रंजीत को सलाह दी कि वो रेखा की जगह फिल्म में अनीता राज को साइन कर लें, लेकिन रंजीत ने फिर ये फिल्म विनोद खन्ना और फराह नाज को लेकर बनाई। फिल्म में बड़ी कास्ट थी, बावजूद इसके फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। रंजीत के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की वजह से रेखा ने उनकी ये फिल्म छोड़ी थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें