bollywood masala news in hindi
bollywoodkojaano.com |
bollywoodkojaano.com |
1-शाहिद कपूर की 'जर्सी' के लिए बेताब हुईं मृणाल ठाकुर
सुपर 30' (Super 30) और 'बाटला हाउस' (Batla House) जैसी फिल्मों में अपने प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों को जीत चुकीं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) अब 'जर्सी' में शाहिद कपूर संग नजर आएंगी। 'जर्सी' इसी नाम से बनी तेलुगू हिट फिल्म की हिंदी रीमेक है। इस हिंदी संस्करण को गौतम तिन्नानुरी निर्देशित करेंगे, जिन्होंने इसी साल आई इस तेलुगू फिल्म का भी निर्देशन किया था।
शाहिद संग काम करने को लेकर उत्साहित मृणाल ने कहा, कि मैं 'जर्सी' में शाहिद के विपरीत मुख्य किरदार निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। जब मैंने मूल फिल्म देखी तो मैं इसके भावात्मक सफर को देखकर बेहद प्रेरित हुई।
बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर के साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित है। शाहिद कपूर तेलुगू फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे हैं। शाहिद ने फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी है और क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले रहे है।
सुपर 30 फेम मृणाल ठाकुर फिल्म जर्सी में शाहिद के ऑपोजिट नजर आएंगी। गौतम तिन्नानुरी जिन्होंने जर्सी का निदेर्शन किया था, हिंदी वर्जन का भी निदेर्शन कर रहे हैं। फिल्म के लिए मृणाल उनकी पहली चॉइस थी। गौतम ने बताया कि जब शाहिद फिल्म से जुड़े, मेरे दिमाग में उनके ऑपोजिट ऐक्ट्रेस कास्ट करने के लिए मृणाल ही दिमाग में थी।
गौतम तिन्नानुरी ने कहा कि मुझे सुपर 30 में मृणाल की परफॉर्मेंस और उनका आत्मविश्वास पसंद आया। मुझे लगा कि जर्सी के लिए मृणाल पफेर्क्ट हैं और वह रोल के साथ पूरा न्याय करेंगी। मृणाल ने फिल्म में काम करले को लेकर कहा कि मैं शाहिद के ऑपोजिट काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। जब मैंने ऑरिजनल फिल्म देखी तो इसकी इमोशनल जर्नी से काफी प्रभावित हुई। 'जर्सी' की हिंदी रीमेक अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी।
bollywoodkojaano.blogspot.com |
2-‘पागलपंती’ एक्टर पुलकित सम्राट को डेट कर रही हैं कृति खरबंदा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा-बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के चलते काफी खुश हैं। कृति ने बीते दिनों ही फिल्म हाउसफुल 4 में काम किया है, ये फिल्म हिट रही है। वहीं कृति अपनी आने वाली फिल्म पागलपंती में लगी हुई हैं। फिल्म का प्रमोशन इन दिनों जोर शोर से चल रहा है। फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने भी जा रही है। कृति इन दिनों अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा पुलकित सम्राट संग अपने लव लाइफ को लेकर खबरों में बनीं रहती हैं। इस कपल को अक्सर बी-टाउन में एक साथ स्पॉट किया जाता है, हालांकि पुलकित सम्राट और कृति ने इस मामले पर किसी से अभी तक कुछ नहीं कहा। लेकिन अब अब अपने रिलेशनशीप को लेकर कभी सामने कृति खरबंदा हैं। कृति खरबंदा ने पुलकित के संग अपने अफेयर को सही करार दिया है।
बता दें कि अपनी अगली फिल्म ‘पागलपंती’ की रिलीज के कुछ दिनों पहले ही कृति ने इस बात को स्वीकारा है। फिल्म में दोनों एक-दूसरे के विपरीत हैं। इसमें कृति के किरदार का नाम जाह्न्वी और पुलकित के किरदार का नाम चंदू है।
3-वर्धन पुरी की फिल्म 'ये साली आशिकी' अब इस तारीख को होगी रिलीज-दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी की डेब्यू फिल्म 'ये साली आशिकी' की रिलीज डेट में फिर से बदलाव किया गया है और अब यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का शीर्षक पहले 'पागल' रखा गया था और जुलाई में इसे रिलीज किया जाना था, लेकिन फिर इसके शीर्षक के साथ समस्या पैदा हो गई। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म के निमार्ताओं को यह शीर्षक बदलने को कहा, क्योंकि यह शब्द किसी रोग विशेष से संबंधित है।
अक्टूबर में इस बात की घोषणा की गई कि फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी, हालांकि अब फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। चेराग रूपारेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शिवालिका ओबेरॉय भी हैं।
निमार्ता जयंतीलाला गाड़ा ने कहा कि हमने सोचा कि 29 नवंबर हमें सिनेमाघरों में 'ये साली आशिकी' दिखाने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगी। हमने इसे ढेर सारे प्यार के साथ बनाया है और सशक्त प्रदर्शन के साथ फिल्म की स्टोरी लाइन भी काफी धड़ाकेदार है, यह फिल्म एक बेहतरीन पहुंच की हकदार है।
bollywoodkojaano.com |
4-फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी के लिए संभावनाएं हैं
: तारा सुतारिया-जिन कलाकारों का फिल्मी दुनिया से कोई सरोकार नहीं होता, अमूमन उन्हें काम पाने के लिए पापड़ बेलने ही पड़ते हैं। इस संदर्भ में देखा जाए तो तारा सुतारिया को इतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। इस साल फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ के साथ अपना करियर शुरू करने वाली तारा का मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी के लिए संभावनाएं हैं- चाहे वे स्टार किड्स हों या गैर-फिल्मी परिवारों से आने वाले सामान्य युवा।
वे कहती हैं, ‘पारंपरिक रूप से देखा जाए तो मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी तरह के संघर्ष का सामना करना पड़ा, बल्कि अभी भी मुझे ऐसा नहीं महसूस हो रहा। हां, इतना जरूर है कि मैं अपने दायरे से बाहर आना चाहती हूं। मैं थोड़ी शर्मीली हूं और इस बात को मैं बदलना चाहती हूं। यहां ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है जो जरूरत से ज्यादा संवेदनशील हैं या अपनी दुनिया में रहता है। अपने व्यक्तित्व के इस पहलू पर मुझे काम करने की जरूरत है।’
तारा की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ के निर्माता करण जौहर थे जिसे बहुत तारीफ तो नहीं मिली, पर इसने कमाई ठीक-ठाक कर ली। तारा मानती हैं कि उनकी पहली फिल्म सफल रही।
वे कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि मेरी फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की थी। इसे असफल नहीं कहा जा सकता। हां, लोगों को इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं और उन उम्मीदों पर यह पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई, पर इसमें कुछ बुराई नहीं है। मुझे यह फिल्म पसंद आई और उम्मीद करती हूं कि इसका तीसरा पार्ट भी बने। इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैंने बहुत खुशकिस्मत महसूस किया। मेरी पहली फिल्म इससे बेहतर नहीं हो सकती थी।’
तारा बताती हैं कि जब वह फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ की शूटिंग कर रही थी, तभी उनके पास प्रस्तावों की झड़ी लगनी शुरू हो गई थी। उनके पास ‘कबीर सिंह’ और ‘मरजावां’ जैसी फिल्मों के प्रस्ताव आए। ‘कबीर सिंह’ का प्रस्ताव वह तारीखों की समस्या के चलते नहीं स्वीकार कर पाईं। अब तारा को इंतजार है मिलाप जावेरी निर्देशित फिल्म ‘मरजावां’ का, जिसमें वह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। वह कहती हैं, ‘यह एक मसाला मनोरंजन फिल्म है, पर मेरा किरदार काफी दमदार है। मैं इसमें एक गूंगी लड़की बनी हूं। इसके लिए मैंने खास तौर पर इशारों की भाषा सीखी। मैंने इसमें कोई कोताही नहीं बरती, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मूक समुदाय के किसी भी व्यक्ति को इस किरदार की कोई बात आहत करे।’
वे कहती हैं, ‘पारंपरिक रूप से देखा जाए तो मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी तरह के संघर्ष का सामना करना पड़ा, बल्कि अभी भी मुझे ऐसा नहीं महसूस हो रहा। हां, इतना जरूर है कि मैं अपने दायरे से बाहर आना चाहती हूं। मैं थोड़ी शर्मीली हूं और इस बात को मैं बदलना चाहती हूं। यहां ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है जो जरूरत से ज्यादा संवेदनशील हैं या अपनी दुनिया में रहता है। अपने व्यक्तित्व के इस पहलू पर मुझे काम करने की जरूरत है।’
तारा की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ के निर्माता करण जौहर थे जिसे बहुत तारीफ तो नहीं मिली, पर इसने कमाई ठीक-ठाक कर ली। तारा मानती हैं कि उनकी पहली फिल्म सफल रही।
वे कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि मेरी फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की थी। इसे असफल नहीं कहा जा सकता। हां, लोगों को इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं और उन उम्मीदों पर यह पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई, पर इसमें कुछ बुराई नहीं है। मुझे यह फिल्म पसंद आई और उम्मीद करती हूं कि इसका तीसरा पार्ट भी बने। इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैंने बहुत खुशकिस्मत महसूस किया। मेरी पहली फिल्म इससे बेहतर नहीं हो सकती थी।’
तारा बताती हैं कि जब वह फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ की शूटिंग कर रही थी, तभी उनके पास प्रस्तावों की झड़ी लगनी शुरू हो गई थी। उनके पास ‘कबीर सिंह’ और ‘मरजावां’ जैसी फिल्मों के प्रस्ताव आए। ‘कबीर सिंह’ का प्रस्ताव वह तारीखों की समस्या के चलते नहीं स्वीकार कर पाईं। अब तारा को इंतजार है मिलाप जावेरी निर्देशित फिल्म ‘मरजावां’ का, जिसमें वह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। वह कहती हैं, ‘यह एक मसाला मनोरंजन फिल्म है, पर मेरा किरदार काफी दमदार है। मैं इसमें एक गूंगी लड़की बनी हूं। इसके लिए मैंने खास तौर पर इशारों की भाषा सीखी। मैंने इसमें कोई कोताही नहीं बरती, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मूक समुदाय के किसी भी व्यक्ति को इस किरदार की कोई बात आहत करे।’
bollywood ki khabren |
5-दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह को कहा
'Super Drug', फोटो वायरल-बॉलीवुड की
एक ऐसी जोड़ी जो हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती है। दीपिका-रणवीर की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते है। इन दोनों में कई फिल्मों में साथ काम भी किया है। हाल ही में दीपिका-रणवीर अपनी शादी की पहली सालगिराह के मौके पर सचखंड हरमंदिर साहिब के दरबार में हाजिरी लगाई। इसके बाद अमृतसर हरमंदिर साहिब (गोल्डन टैंपल) पहुंचे और मत्था टेका। इस दौरान रणवीर का पूरा परिवार भी साथ रहा। इन्हीं सब के बीच दीपिका ने रणवीर की एक नई फोटो पोस्ट कर अपने पति को एक प्यारा नाम दिया है। शागी की सालगिराह सेलिब्रेट करने के बाद अब यह कपल मुंबई वापिस लौट आया है।दीपिका पादुकोण द्वारा शेयर की गई रणवीर की फोटो में उनकी पीठ दिखाई दे रही है। फोटो में रणवीर रेड शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं। उनकी शर्ट पर 'लव इज ए सुपर पावर ' लिखा हुआ है। रणवीर की इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है कि...एंड यू माई सुपर ड्रग। दीपिका पादुकोण के इस कमेंट से साबित होता है कि वह रणवीर सिंह को अपनी सुपर ड्रह मानती हैं।
bollywood- masala- news - hindi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें