war bani 2019 ki sabse jyada kamai wali movie ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' बनी 2019 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म, टॉप 5 में हैं ये चार
war bani 2019 ki sabse jyada kamai wali movie ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' बनी 2019 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म, टॉप 5 में हैं ये चार
ऋतिक रोशन की वॉर ने खजाने पर कब्जा करते हुए 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है, इसके बारे में ऋतिक कहते हैं, "ये फिल्म सही चीजों का एक संतुलित संयोजन रही है। ये चीजें कहानी, दमदार एक्शन, फिल्म का स्तर, उसे दिया जाने वाला ट्रीटमेंट या कुछ और भी हो सकता है। हर दर्शक के लिए इसके पैमाने अलग है। मेरे हिसाब से हर कामयाबी के बाद यह समझना जरूरी है कि किस चीज ने लोगों का दिल लुभाया, कामयाबी की सबसे ऊपरी मंजिल का रास्ते में क्या क्या किया गया, और ऐसा क्या रह गया जिसे आगे किया जा सकता है।" वॉर के अलावा इस साल ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।
इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शाहिद कपूर की फिल्म "कबीर सिंह" भी रही। इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़ो ने सबको चौंकाया और शाहिद के करियर को इस फिल्म से नया जीवनदान भी मिला। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श का मानना है कि इस साल कंटेंट का बोलबाला रहा है। वह कहते हैं, "मुझे लगता है कि यह स्टार की शक्ति के साथ मिलकर कंटेंट की जीत है। इन सभी फिल्मों की सफलता की कुंजी मुख्य रूप से इनका कंटेंट रहा जिस पर स्टार पॉवर ने चार चांद लगाने का काम किया। स्टार पॉवर सिर्फ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचता है, इसके आगे का काम फिल्म को खुद करना होता है।"सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर ने भी फिल्म "छिछोरे" के साथ सफलता का स्वाद चखने में सफल रहे जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। साल की शुरुआत में विकी कौशल की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता ने भी सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। फिल्म में उनकी अदाकारी ने उन्हें एक प्रशंसित स्टार बना दिया है। अक्षय कुमार के पास दिखाने को इस साल मिशन मंगल है जो उनके लंबे करियर की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बनी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें