बिग बॉस 13 के चैनल कलर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बिग बॉस के शो का एक प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला बुरी तरह से बहस करते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला से बहस करते हुए कहते हैं-'तुझे क्या लगता है तू बहुत स्ट्रॉग है ?' इस पर सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं- 'नहीं, तू अपनी हद में रह।' जिसके बाद आसिम रियाज गुस्से में कह देते हैं- 'मुझे उंगली मत दिखा, तू यहां का दादा नहीं।'
थोड़ी देर बाद प्रोमो में दोनों एक-दूसरे से हाथ नीचे करने को बोलने लगते हैं। जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला गुस्से में आसिम रियाज के कंधे पर हाथों से धक्का दे देते हैं और कहते हैं हाथ मत लगा। इसके बाद घर के अन्य कंटेस्टेंट्स दोनों का बीच-बचाव करवाते दिखाई देते हैं। बिग बॉस 13 का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले आसिम रियाज और सिद्घार्थ शुक्ला बिग बॉस के घर में काफी अच्छे दोस्त थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें