TOP BOLLYWOOOD NEWS AND REMOURS

bollywood- news- hindi-bollywood- news- hindi-top-bollywood-movies-tara-sutaria-amitabh-bachchan-Kalki-Koechlin-arpita-khan-Kriti-Kharbanda-

amitabh bachchan
1-अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'झुंड' रिलीज होने से पहले कानूनी पचड़े में पड़ गई-अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'झुंड' रिलीज होने से पहले कानूनी पचड़े में पड़ गई है। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नागराज मंजुले, टी सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार और अमिताभ बच्चन को कॉपीराइट उलंघन के तहत फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने नोटिस भेजा है।

tara sutaria

2-बॉलीवुड की सबसे हॉटन्यूबी क्ट्रेस तारा सुतारिया-बॉलीवुड की सबसे हॉट न्यूबी एक्ट्रेस, तारा सुतारिया कभी अपने अंदाज से मन मोह लेती हैं तो कभी इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। करण जौहर की बहुचर्चित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली तारा फैशन के मामले में भी हिट हैं। हालांकि, कभी-कभी 'फैशन डिजास्टर' जैसी गलती कर बैठती हैं और ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। हाल ही में तारा ने सोशल मीडिया पर बार-बार खुद के ट्रोल होने को लेकर जवाब दिया है।

Kalki Koechlin

3-बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि केकलां प्रेग्नेंट-बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि केकलां ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है तब से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब उन्होंने एक बार फिर से प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ी बात बोली है। कल्कि केकलां ने बताया है कि शुरुआत के दो महीने तक उन्हें खुद के प्रेग्नेंट होने का पता ही नहीं था, लेकिन जब उन्होंने अपने अजन्मे बच्चे की पहली बार दिल की धड़कन सुनी तो वह रोमांचित हो गईं। इसके अलावा कल्कि केकलां ने अपनी शादी को लेकर भी बड़ी बात बोली है।
arpita khan

4-खान परिवार की लाडली बेटी अर्पिता खान-सलमान खान की सबसे छोटी बहन और खान परिवार की लाडली बेटी अर्पिता खान की आज पांचवीं वेडिंग एनिवर्सरी है। अर्पिता ने 18 नवंबर 2014 को आयुष शर्मा से शादी की थी। अर्पिता 2013 में एक पार्टी में आयुष शर्मा से मिली थीं। दोनों को एक कॉमन दोस्त ने मिलवाया था। इसके बाद धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई।इस मौके पर हम आपको अर्पिता के बारे में रोचक जानकारी देते हैं । हेलन ने सलीम खान से शादी करने के बाद सड़क पर बैठी एक अनाथ लड़की को गोद ले लिया था। ये लड़की और कोई नहीं अर्पिता खान ही थीं । सलीम खान ने अर्पिता को उस समय अडॉप्ट किया था जब उनकी मां की मुंबई की सड़क पर मौत हो गई थी।

5-कृति खरबंदा बॉलीवुड एक्टरपुलकित सम्राट को डेट कर रही हैं-बॉलीवुड के गलियारों से हर दिन नई-नई खबरें आती रहती हैं। ऐसे में हर खबर पर भरोसा कर पाना मुश्किल होता है। खासकर लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें तो आम होती हैं। कुछ दिनों से बॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही थी कि अपकमिंग फिल्म पागलपंती को लेकर चर्चाओं में चल रही कृति खरबंदा बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट को डेट कर रही हैं। कृति ने आखिरकार पुलकित सम्राट को लेकर चुप्पी तोड़ी है।कृति ने मान लिया है कि वो और पुलकित दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म 'फुकरे' से मशहूर होने वाले एक्टर पुलकित सम्राट ने सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी। बाद में श्वेता से उन्होंने तलाक ले लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां फिल्में करने आया था । जैसे ही मैं अपने उस जुनून से वापस जुड़ा, तो मुझे वह मिल गया जिसके लिए मैं आया था। सब कुछ सही हो गया, सारा श्रेय कृति और मेरे परिवार को जाता है।

bollywood- news- hindi-bollywood- news- hindi-top-bollywood-movies-tara-sutaria-amitabh-bachchan-Kalki-Koechlin-arpita-khan-Kriti-Kharbanda-

टिप्पणियाँ