Bollywood ki dus taaza khabren

bollywood-ki -dus-khabren-shilpa-karishma-salmaan-manish-ajay-kajol-ranu-ranumandal-mandal



karishma-bollywood



shilpa-shetty-bollywood










1-अभिनेत्री करिश्मा कपूर एयरोपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान करिश्मा पारंपरिक लुक में दिखीं।  दूसरी तस्वीर में शिल्पा शेट्टी परिवार के साथ आउटिंग करती दिखीं। इस दौरान राज क्रुंद्रा, शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी और बेटा विवान था। वन शोल्डर ड्रेस में शिल्पा बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं। 
2-रविवार को बॉलवुड के कई सितारों ने फुटबॉल मैच खेला। मैच में रणबीर कपूर ने भी हिस्सा लिया। वो स्पोर्टी लुक में दिखे। उन्होंने ग्रे कलर की फुल टीशर्ट पहन रखी थी।
3-अभिनेता वरुण धवन कुछ इस अंदाज में कैमरे में कैद हुए। इस दौरान उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैकजैकेट कैरी की।
4-अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस एयरपोर्ट पर दिखीं। जैकलीन ने ब्लू टीशर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहना था।
5-दिशा पाटनी देर रात नजर आईं। उन्होंने समुद्री हरे रंग के टीशर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए थे।
6-रानू मंडल (Ranu Mondal) की एक मेकअप वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये तस्वीर एक इवेंट की है जहां उन्होंने रैंप वॉक भी किया। रानू मंडल का ये अंदाज देख वहां मौजूद हर कोई हैरान हो गया लेकिन अब रानू मंडल को उनके मेकअप और स्टाइल के लिए ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। उनपर बनाए गए मीम्स की बाढ़ आ गई हैं। आइए डालते हैं एक नजर उनपर बन रहे मीम्स पर।
salmaan-bollywoood
7- टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 13' दर्शकों की पसंद बना हुआ है। सलमान खान अपने अंदाज से शो को मनोरंजक बनाने में कामयाब रहते हैं। यही वजह है कि शो की टीआरपी भी ऊंचाइयां छूती है। मेकर्स को भी सलमान खान के होने की अहमियत अच्छे से पता है तभी वो पिछले 10 सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं।
manish- malhotara-fashion
hrithik- roshan-bollywood

8-प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता का 90 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। खबरों की मानें तो मनीष के पिता लंबे समय से बीमार थे और आज उन्होंने आखिरी सांस ली।मनीष के पिता के निधन की खबर सुनते ही करण जौहर, शबाना आजमी समेत कई सितारे मनीष मल्होत्रा के घर पहुंच रहे हैं।मनीष के घर के बाहर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें मनीष के भतीजे पुनीत मल्होत्रा उनके पिता को कंधा देते दिख रहे हैं।








9-अभिनेता ऋतिक रोशन ने 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार को अपने घर पर इनवाइट किया। आनंद रात्रि भोज के लिए पूरे परिवार के साथ ऋतिक के घर पहुंचे। यहां उन्होंने ऋतिक के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा किया। इस पार्टी में ऋतिक का भी पूरा परिवार शामिल । ऋतिक ने इस पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की।
ajay-ajaydevgan-devgan-kajol
10-बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आगामी फिल्म तानाजी एक एक करके सभी के लुक सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब इस फिल्म से सावित्रीबाई मलुसारे का लुक रिवील हुआ है। इस पोस्टर को खुद काजोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में काजोल ने लिखा है 'मैं आपको हारने नहीं दूंगी'। ये फिल्म सिनेमाघरों में 10 रनवरी 2020 को रिलाज होगा। इसमें लंबे समय के बाद काजोल और अजय देवगन की जोड़ी देखने को मिलेगी।

टिप्पणियाँ