Top five bollwood news in hindi bollywood ki khabren in hindi
Top-five-bollwood-news-hindi-bollywood-khabren-hindi-aamir-khan-priyanka-nick-susmitasen-lata-di-mangeshkar-nushrat-jahan
Top five bollwood news in
hindi bollywood ki khabren in hindi
priyanka-nick |
1-प्रियंका चोपड़ा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि-
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बीते महीने लंबे समय बाद फिल्म द स्काई इज पिंक से बॉलीवुड में वापसीकी। इस फिल्म की समीक्षकों ने काफी तारीफ की। वहीं फिल्मों के अलावा प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस और अपने सुसराल वालों की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार प्रियंका चोपड़ा पति निक और फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि खास उपलब्धि हासिल करने की वजह से चर्चा में हैं। जी हां, प्रियंका चोपड़ा इस साल इंटरनेट पर बॉलीवुड की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टीवी की खबर के अनुसार हाल ही में SEMrush नाम की कंपनी ने एक सर्वे किया। इस सर्वे के अनुसार प्रियंका चोपड़ा उन सर्वश्रेष्ठ भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच पूरी दुनिया के लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ा और इंटरनेट पर सर्च किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा का नाम 2019 में इंटरनेट पर 27.4 करोड़ बार सर्च किया गया। प्रियंका के अलावा इंटरनेट पर सर्च करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण दूसरे और सनी लियोनी तीसरे नंबर पर हैं। इस सर्वे में सामने आया है कि सलमान खान को अक्टूबर 2019 में 18 लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया। वहीं अभिनेताओं की इस लिस्ट में सलमान के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान का भी नाम है। इस लिस्ट में शाहरुख खान दूसरे और दिवंगत कलाकार अमरीश पुरी तीसरे नंबर पर हैं। वहीं बात करें इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तो उन्होंने और निक जोनस ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स में नया घर खरीदा है और इस घर की कीमत सुनकर आप भी जरूर कहेंगे- ओ माय गॉड। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार निक और उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 20,000 वर्ग फुट की संपत्ति खरीदी है। इस संपत्ति की कीमत 20 मिलियन डॉलर है। यानी अगर इस संपत्ति की कीमत भारतीय करेंसी में मांपे तो इस संपत्ति की कीमत 144 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट के मुताबिक जोनस ब्रदर्स लॉस एंजिल्स के पड़ोस में एनसिनो नामक जगह में बहुत पैसा निवेश कर रहे हैं। सभी भाइयों ने मिलकर अभी तक उस जगह पर संपत्ति के लिए कुल 34.1 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं। निक- प्रियंका से पहले सोफी टर्नर ने अपने पति के साथ 15,000 स्क्वायर फीट घर के लिए 14.1 मिलियन डॉलर खर्च किए थे।रिपोर्ट के अनुसार निक-प्रियंका के नए घर में सात बेडरूम और 11 बाथरूम हैं। वहीं सोफी टर्नर के नए घर में 10 बेडरूम और 14 बाथरूम हैं। बता दें कि अगस्त में ऐसी खबर सामने आई थी कि निक ने अपना बैचलर घर बेच दिया था और वह प्रियंका के साथ घर शेयर करने के लिए एक नए घर की तलाश कर रहे थे। पता हो कि निक-प्रियंका ने दिसंबर 2018 में शादी की थी
susmitasen |
2-सुष्मिता के जन्मदिन पर रोमांटिक हुए उनके ब्वॉयफ्रेंड-
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों सहित फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है, लेकिन इन सबके बीच एक शख्स की बधाई की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। वो शख्स कोई और नहीं बल्कि सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल हैं। रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन को रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में रोहमन शॉल की सुष्मिता सेन को दी गई बधाई की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। रोहमन शॉल ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन की तस्वीर साझा करते हुए बेहद प्यारभरे अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सुष्मिता सेन की ये तस्वीर ढलते सूरज यानी शाम के समय की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए रोहमन शॉल ने कैप्शन में लिखा- "ठीक वैसे ही जैसे उगता हुआ सूरज दुनिया के लिए रोशनी लेकर आता है, तुम मेरा प्यार, मेरी जिंदगी में वैसे ही रोशनी लेकर आईं। सच कहूं तो इस खास दिन पर मैं तुम्हारे लिए खास और लंबी-लंबी बातें लिखना चाहता था लेकिन सुनो जब मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं तो मैं बस खो जाता हूं और निशब्द हो जाता हूं, वैसे ही जैसा मैं पहली बार में था। ठीक वैसे ही जैसे मैं इस तस्वीर को क्लिक करते वक्त था।
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों सहित फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है, लेकिन इन सबके बीच एक शख्स की बधाई की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। वो शख्स कोई और नहीं बल्कि सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल हैं। रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन को रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में रोहमन शॉल की सुष्मिता सेन को दी गई बधाई की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। रोहमन शॉल ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन की तस्वीर साझा करते हुए बेहद प्यारभरे अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सुष्मिता सेन की ये तस्वीर ढलते सूरज यानी शाम के समय की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए रोहमन शॉल ने कैप्शन में लिखा- "ठीक वैसे ही जैसे उगता हुआ सूरज दुनिया के लिए रोशनी लेकर आता है, तुम मेरा प्यार, मेरी जिंदगी में वैसे ही रोशनी लेकर आईं। सच कहूं तो इस खास दिन पर मैं तुम्हारे लिए खास और लंबी-लंबी बातें लिखना चाहता था लेकिन सुनो जब मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं तो मैं बस खो जाता हूं और निशब्द हो जाता हूं, वैसे ही जैसा मैं पहली बार में था। ठीक वैसे ही जैसे मैं इस तस्वीर को क्लिक करते वक्त था।
nushrat-jahan-nushrat |
3-परिवार के बाद अब नुसरत जहां ने खुद दी तबीयत की जानकारी-मशहूर अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां इन दिनों तबीयत खराब होने की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में सांस लेने की तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उनके फैंस ने राहत की सांस तब ली जब सोमवार शाम को नुसरत अस्पताल से घर वापस आ गईं। जिसके बाद नुसरत के परिवारवालों ने उनकी तबीयत के बारे में बताया, उनके फैंस के लिए एक राहत की सांस ली। अब खुद नुसरत जहां ने अपनी तबीयत के बारे में फैंस को बताया है।
lata-di-mangeshkar |
4-खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हुई स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar-)
खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हुई स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का अब भी इलाज चल रहा हैं। उन्हें अस्पताल के ICU में रखा गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हो रहा है।
दरअसल पिछले सप्ताह सांस में दिक्कत के चलते लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी (Breach Candy) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें ICU में एडमिट
किया गया। जिसके बाद से ही उनका वहां इलाज चल रहा है। अस्पताल के एक भीतरी सूत्र ने कहा, ‘उनके (मंगेशकर) स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हो रहा है। वह अब भी अस्पताल के आईसीयू में हैं। रविवार रात तक वेंटिलेटर पर ही थीं, लेकिन सूत्र
यह पुष्टि नहीं कर सका कि स्वर सम्राज्ञी अब भी वेंटिलेटर पर हैं या नहीं।
इन सबके बीच लता दीदी के सभी चाहनेवाले यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द अस्पताल से बाहर आ जाए। लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा मंगेशकर ने कहा कि पूरा घर डॉक्टरों के आदेश का इंतजार कर रहा है। उषा मंगेशकर ने कहा, ‘उनके (लता) स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। वह अब भी अस्पताल में हैं और डॉक्टर जब हमसे उन्हें घर ले जाने के लिए कहेंगे तो हम उन्हें घर ले जाएंगे।
सात दशक से अधिक के अपने करियर में लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीतों को अपनी आवाज दी है। मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। जबकि उन्हें 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
aamir-khan |
5- मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों-
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का कुछ पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुके हैं और साथ ही फैंस उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं आमिर ने भी धीरे-धीरे से फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बारे में बात की।दरअसल नवंबर 2018 में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई थी। एक तरफ जहां फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई तो वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कोई बड़ा कारनामा दिखाने में नाकाम हुई। ऐसे में आमिर ने दर्शकों से उस फिल्म के लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन अब आमिर ने उस माफी की वजह साफ कर दी है।
बातचीत में आमिर खान ने कहा कि पहले एक साल में एक फिल्म रिलीज हो जाती थी लेकिन अब ये भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 2018 में रिलीज हुई थी और अब लाल सिंह चड्ढा 2020 की क्रिसमस पर रिलीज होगी। यानी करीब दो साल में एक फिल्म।ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की असफलताकी जिम्मेदारी खुद आमिर खान ने ली थी। इस पर आमिर खान ने कहा कि, 'मैं हमेशा अपने काम की जिम्मेदारी लेता हूं, लेकिन पिछले 18- 19 साल से मेरी ऐसी कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई जो दर्शकों को पसंद न आई हो। इसके साथ ही इस फिल्म (ठग्स ऑफ हिंदोस्तान) का लंबे वक्त तक सभी ने इंतजार किया था। इससे लोगों की उम्मीदें बढ़ गई थीं। लेकिन मैं सभी से माफी मांगता हूं, जो मैं उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।'
Top-five -bollwood-news-in-hindi-bollywood- ki- khabren-in-hindi -aamir-khan-priyanka-nick-susmitasen-lata-di-mangeshkar-nushrat-jahan
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें